लखनऊ। प्रदेश के नए डीजीपी मुकुल गोयल सुबह 9:30 बजे लखनऊ पहुंचे। इसके बाद उन्होंने परिवार के साथ हनुमान सेतु स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर 12:30 बजे डीजीपी मुख्यालय पहुंचकर चार्ज लिया। डीजीपी का चार्ज लेने के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल बाद वापस आया हूं। आप सबके सपोर्ट की जरूरत है। आप सबकी मदद से प्रदेश की कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा, जो बिना जनता के सहयोग के संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस के अधिकारी किसी भी स्तर के हो जनता से सीधे जुड़े। जनता और पुलिस के बीच की दूरी कम हो। अब छोटे-छोटे अपराध को नजरअंदाज करना महंगा पड़ता है। जो अच्छा काम कर रहे हैं उन्हें शाबाशी दीजिए। आज के दौर में पुलिस के कार्य में तकनीक का इस्तेमाल जरूरी है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से चले किसान आंदोलन तो ठीक है जहां कानून व्यवस्था की बात आएगी वहां पुलिस अपना काम करेगी।