नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को दिलाई गई शपथ

वाराणसी। वाराणसी में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। सोमवार को बरेका में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या को शपथ दिलाई। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई। शपथ के दौरान कई सदस्य ठीक ढंग से कागज में लिखा शपथ पत्र भी नहीं पढ़ पा रहे थे। जब वे अटके तो पीछे से हर-हर महादेव का नारा गूंज उठा। सुबह 11 बजे से निर्धारित कार्यक्रम 11:45 बजे शुरू हुआ। पांच-पांच सदस्यों को एक साथ शपथ दिलाई गई। 10 से अधिक सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में नहीं आ पाए थे। उन्हें मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी। अपर मुख्य अधिकारी एके सिंह ने सदस्यों से कहा कि पहली बैठक में आपकी अनुमति हो तो जिला पंचायत अध्यक्ष सभी समितियों के गठन की अनुमति दें। सभी सदस्यों ने हामी भरी, जिसके बाद पहली बैठक में समितियों का गठन हुआ। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, विधायकों में सौरभ श्रीवास्तव, डा. अवधेश सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने अपने विचार रखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *