आगरा। ताजमहल समेत सभी स्मारकों पर एडीए पथकर वसूलता है। ताजमहल पर संयुक्त टिकट है, वहीं अन्य स्मारकों पर पर्यटकों को पथकर के लिए काउंटर से जाकर टिकट लेना पड़ता था। लेकिन शुक्रवार से मोबाइल से ही वह एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के प्रवेश टिकट के साथ एडीए का पथकर टिकट भी खरीद सकेंगे। गुरुवार को प्राधिकरण सभागार में उपाध्यक्ष डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने स्मारकों पर पर्यटकों के लिए ई-टिकट प्रणाली का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने नाम से ई-टिकट ऑनलाइन निकालकर देखी, जिसका भुगतान डेबिट कार्ड से किया गया। एडीए के पथकर टिकट पर भी एएसआई की तरह क्यूआर कोड होगा, जिसका सत्यापन प्रवेश द्वारों पर तैनात एडीए कर्मचारी स्कैनिंग से करेंगे। पथकर टिकट के कोड को स्कैन करने के लिए एडीए कर्मचारियों को स्मार्ट फोन दिए गए हैं। टिकट बुक करते समय पर्यटक को अपना नाम, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, आईडी प्रूफ और उसका नंबर भी दर्ज कराना होगा।