वाराणसी। अगले डेढ़ साल में पहड़िया मंडी स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) का कैंप पिंडरा में स्थानांतरित होगा। जिसके लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके बाद पहड़िया मंडी की 24 एकड़ जमीन खाली हो जाएगी। जहां किसानों के लिए अनाज के व्यापार मंडी को विकसित किया जाएगा। मड़ी समिति के सचिव पहड़िया मंडी समिति के सचिव डीके वर्मा ने बताया कि मंडी के 24 एकड़ में 1993 से सीआरपीएफ का कैंप लगा हुआ है। जहां ग्रीन मार्केट का निर्माण किया जाना था। जिसके खाली होने के बाद यहां गेहूं, चना, चावल, मटर सहित सभी अनाज का भी व्यापार होगा। जो अभी तक नहीं होता था। ई नाम (इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग) मंडी के निर्माण का कार्य अगले दो से तीन महीनों में पूरा हो जाएगा। जिसके बाद मंडी में अनाज का भी व्यापार किसान कर सकेंगे। पिंडरा में हाइवे के किनारे कैंप के स्थानांतरण की योजना है। जहां अभी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही। जिसमें एक से डेढ़ वर्ष का समय लग सकता है।