लखनऊ। डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की अंतिम अधिसत्र (मई 2021) परीक्षा जुलाई व अगस्त में होगी। परीक्षा की शुरुआत 9 जुलाई से भौतिक रूप से परीक्षा केंद्रों पर होगी। विवि ने परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। परीक्षा के लिए आवेदन करते समय छात्रों को यह जानकारी देनी होगी कि उनको कोविड का टीका लगा है कि नहीं। बीए, बीएससी व बीकॉम छठे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीएड एसई व डीएड एसई चौथे सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, बीएएसएलपी व बीबीए छठे सेमेस्टर, बीवीए आठवें सेमेस्टर, बीपीओ चौथे सेमेस्टर, बीटेक आठवें सेमेस्टर, बीकॉमएलएलबी ऑनर्स, पीडीसीडी चौथे सेमेस्टर, पीजी डिप्लोमा अंतिम सेमेस्टर, एमए-एमएससी अंतिम सेमेस्टर के विभिन्न विषयों, एमकॉम अंतिम सेमेस्टर, एमबीए, एमवीए एमएसडब्लू अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई और अगस्त में होगी। परीक्षा भौतिक रूप से तीन पालियों सुबह 9 से 11 बजे, दोपहर 12 से दो बजे और शाम तीन से पांच बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अमित कुमार राय ने बताया कि छात्रों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर तय तिथि में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा देनी होगी। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क लगाकर और साथ में सैनिटाइजर व पानी की बोतल लाना होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार को वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम अपलोड करने के साथ ही छात्रों को वेबसाइट पर उपलब्ध परीक्षा आवेदन के लिंक के जरिए परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। छात्रों को आवेदन करते समय बताना होगा कि उन्हें कोविड का टीका लगा है कि नहीं। परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के बाद हॉर्ड कॉपी संबंधित संस्थान के विभाग में जमा करानी होगी। परीक्षा शुल्क भी ऑनलाइन जमा होगा। वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी दी गई है। परीक्षा शुल्क न जमा करने पर छात्र परीक्षा नहीं दे सकेंगे। विवि में अध्ययनरत दृष्टिबाधित छात्रों के लिए प्रशासनिक भवन के द्वितीय तल स्थित एकेडमिक ब्लॉक में निशुल्क व्यवस्था की गई है।