पुलिस ने शराब बनाने वाले समाग्री के साथ एक अभियुक्त को किेया गिरफ्तार

गाजीपुर। नंदगंज थाना पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के सराय सरीफ गांव में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने का उपकरण बरामद किया। अभियुक्त का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर नंदगंज थाना प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र राय रविवार की रात हमराहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे। इसी दौरान करीब ढाई बजे सूचना मिली कि क्षेत्र के सराय सरीफ गांव में एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के पास स्थित झोपड़ी में अवैध रूप से शराब बनाने का कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर तत्काल मौके के लिए रवाना हो गए। उक्त झोपड़ी पर जैसे ही पुलिस फोर्स पहुंची, वहां मौजूद एक व्यक्ति भागना चाहा, लेकिन पुलिस ने घेरेबंदी कर दबोच लिया। मौके से 6 पेटी अवैध देशी शराब कुल 270 शीशी, 65 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर और 15 लीटर का एक खाली गैलन, एक किलो ग्राम यूरिया, 250 ग्राम नौसादर, 85 खाली शीशी और एक पैकेट खुला हुआ ढक्कन बरामद किया। एसओ ने बताया कि फंदे में अभियुक्त विपिन कुमार है। यह काफी समय से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त था। संबंधित धाराओं में उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ के साथ उ.नि. सुरेन्द्रनाथ सिंह, कृपेंद्र प्रताप सिंह, हे.कां. धर्मदेव चौहान, फूलचंद यादव, कां. विकास कुमार, देवानंद और महिला कांस्टेबल रेशमा कुमारी आदि शामिल रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *