वाराणसी। वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट का मुख्यालय औऱ अधिकारियों के लिए नया आवास पुलिस लाइन के पास बनेगा। इसके लिए भूमि चिन्हित कर जल्द ही शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शुक्रवार को अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने भूमि का जायजा लेकर रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए दिशा-निर्देश दिया। बता दें कि वाराणसी में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद से अधिकारियों के लिए रहने की सबसे बड़ी समस्या है। इसके लिए कवायद की जा रही थी। पुलिस लाइन के आसपास की भूमि पर कमिश्नरेट अफसरों के फ्लैट नुमा आवास बनाए जाएंगे। पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बताया कि कमिश्नरेट लागू होने के बाद से अफसरों के लिए आवास बनाने की प्रकिया की जा रही थी। शुक्रवार को अफसरों के साथ भूमि का निरीक्षण किया गया और बिंदुवार रिपोर्ट शासन को भेजने के लिए दिशा-निर्देशित किया गया। पुलिस लाइन के पास पीएमटी वर्कशॉप में 35 सौ स्क्वायर फीट में आवास बनाए जाएंगे।