पुल पर ट्रक का गुल्ला टूटने से लगा जाम

गाजीपुर। गाजीपुर-बलिया मार्ग पर कठवामोड़ पुल पर ट्रक का गुल्ला टूटने से मार्ग पर आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते भीषण जाम लग गया। घंटों बाद ट्रक को मार्ग से हटाए जाने पर आवागमन सुचारू हो सका। जाम की वजह से लोग समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके। मालूम हो कि गाजीपुर-बलिया मार्ग पर चौबीसों घंटा आवागमन का दबाव बना रहता है। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे कठवामोड़ पुल पर एक ट्रक का गुल्ला टूट गया, जिससे वह मार्ग पर खड़ा हो गया। इसकी वजह से आवागमन में अवरोध उत्पन्न हो गया। एक के बाद एक वाहनों की लाइन लगने लगी। जैसे-जैसे समय बढ़ता गया, वैसे-वैसे वाहनों की कतार भी बढ़ती गई। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। आलम यह हो गया कि चारपहिया वाहनों की कौन कहे, बाइक सवार और पैदल आवागमन करने वाले भी इस सोच में पड़ गए कि जाम के बीच से कैसे निकले। वाहनों के आगे-पीछे करने को लेकर लोगों को तीखी झड़प के साथ ही बहस होती रही। जो लोग जाम में सबसे पीछे थे, वह लोगों से दूसरे मार्ग के बारे में पूछने लगे, जिसके सहारे वह गंतव्य को रवाना हो सके। लेकिन जो लोग भीड़ में फंसे थे, उनके लिए वाहन घुमा पाना संभव नहीं था। जाम की जानकारी होते ही कठवामोड़ चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वाहनों को आगे-पीछे कराते हुए फंसे ट्रक को मार्ग से हटवाया। इस पर करीब दो घंटा बाद आवागमन सुचारू होने पर लोगों ने राहत की सास ली। जाम की वजह से लोग समय से गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *