गाजीपुर। जिले के सादात उत्तरी मंडल के इंद्रदेव रामनवल बनाफर महाविद्यालय डहरमौवा में बुधवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया। मंडल के प्रमुख नेताओं के उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर देश की एकता-अखंडता के लिए उनके बलिदान को याद किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय के नेतृत्व में उनके बलिदान दिवस पर 23 जून से प्रारम्भ होकर 6 जुलाई उनकी जयंती तक चलने वाले पौधरोपण अभियान का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर बृजेंद्र राय ने डा. मुखर्जी जी के बलिदान और देश के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर रामाश्रय मिश्र, फैयाज अहमद, अशोक पांडेय, दिनेश सिंह, प्रदीप राय, प्रदीप गोंड, सुशील सिंह, राजू गुप्ता, संतोष कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह सोनू एवं संचालन मंडल महामंत्री कुंदन सिंह ने किया।