लखनऊ। भू-गर्भ जल के लगातार गिरते स्तर को संरक्षित करने के लिए प्रदेश सरकार ने जन जागरूकता कार्यक्रम शुरू कराने की योजना बनाई है। कवायद सफल हो सके इसके लिए प्रमुख सचिव ने डीएम को पत्र भेजकर आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित कराते हुए 16 से 22 जुलाई तक जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर भू-गर्भ जल संरक्षित करने को कहा है।
भविष्य में जल समस्या से आम जनमानस को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने जल संचयन के साथ ही गिरते भू-गर्भ जल स्तर को संरक्षित करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। कवायद सफल हो सके इसके लिए मुख्य सचिव ने जिला प्रशासन को पत्र भेजकर 16 से 22 जुलाई के मध्य भू-जल सप्ताह का आयोजन करते हुए आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित कराने को कहा है।
मुख्य सचिव का पत्र मिलने के बाद डीएम अरुण कुमार ने सभी विभागाध्यक्षों को 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य भू-जल सप्ताह कार्यक्रम के तहत तहसील, ब्लॉक व ग्राम पंचायतों में सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराने को कहा है। डीएम ने कार्यक्रम के मुख्य बिंदु जन बचाएं-जीवन बचाएं पर आधारित करते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार के जरिए लोगों को जल संरक्षित करने के लिए जागरूक करते हुए आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स व विस्तृत रिपोर्ट 23 जुलाई तक कार्यालय में जमा करने को कहा है। डीएम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजन में लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।