प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व वाराणसी पहुंची अधिकारियों की टीम

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्‍तावित दौरे की रूपरेखा को अंतिम रूप देने के साथ ही व्‍यवस्‍था का जायजा लेने रविवार को अधिकारियों का दल वाराणसी पहुंचा। इस टीम में मुख्य सचिव और डीजीपी का बनारस दौरा शामिल है। पीएम के आगामी 15 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम के स्थलों का वह निरीक्षण करेंगे। वहीं सर्किट हाउस में अफसरों संग बैठक कर रूपरेखा को अंतिम रूप देंगे। वहीं एसपीजी एआइजी, 54 आफिसर्स और दो वाहन भी वाराणसी पहुंच गए हैं। वहीं दूसरी ओर पीएम के आगमन को लेकर एएसएल मीटिंग एयरपोर्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है। पत्रकारों से बात करते हुए प्रमुख सचिव ने बताया कि पीएम के आगमन की तैयारी पूरी कर ली गई है, अंतिम प्रोटोकाल जारी होने के बाद मिनट्स जारी किए जाएंगे। डीजीपी ने कहा कि एसपीजी के अधिकारी पीएम विजिट के बाबत 12 जुलाई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे। दोपहर में एसपीजी की टीम एयर इंडिया के विमान से वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची और शहर रवाना हो गई। दोपहर में रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी मुकुल गोयल सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से निकले और संपूर्णानंद संस्‍कृत विश्वविद्यालय पहुंचे। इसके बाद वह बाबा दरबार पहुंचे और श्रीकाशी विश्‍वनाथ धाम का जायजा लिया। पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लंबे समय के बाद आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ने के बीच अब काफी परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं। जबकि कई नई परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाने की तैयारी है। लिहाजा इस सप्‍ताह प्रस्‍तावित पीएम के दौरे को देखते हुए एसपीजी रविवार से डेरा शहर में डाल देगी। इसके साथ ही पीएम के दौरे के महत्‍वपूर्ण स्‍थलों को भी टीम जल्‍द अपनी निगरानी में ले लेगी। इसके बाद प्रशासनिक तौर पर पीएम के दौरे को अंतिम रूप दिया जाएगा। हालांकि, पूरी व्‍यवस्‍था का एक अनुमानित खाका अधिकारियों की बैठक में रविवार को ही तय कर लिया जाना है। इसके बाद उसी के अनुरूप तैयारियों को गति दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *