प्रशासनिक न्यायमूर्ति की उपस्थिति में किया जायेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ

गाजीपुर। राष्ट्रीय लोक अदालत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के तत्वाधान में कल दिनांक 10 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य अतिथि प्रशासनिक न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया जायेगा। जनपद न्यायाधीश प्रशान्त मिश्र ने न्यायिक अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की। लोक अदालत में अधिक से अधिक वाद निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। नोडल अधिकारी लोक अदालत, विष्णु चन्द्र वैश्य व सचिव कामायनी दूबे ने संयुक्त रूप उपस्थित रहेगे। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी करेंगे। बैठक में उन्होंने अब तक नियत हो चुके वादों की जानकारी लेकर पक्षकारों को सूचना देने, नोटिस एवं समन तामील कराये जाने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। राष्ट्रीय लोक अदालत कलेक्ट्रेट व जनपद की समस्त तहसीलों में आयोजित की जायेगी। पारिवारिक न्यायालय एवं मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में भी कोविड गाईडलाईन के तहत लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बैंक वसूली वाद, किरायेदारी वाद, मोबाईल फोन व केविल नेटवर्क संबंधी प्रकरण, आयकर, बैंक व अन्य वित्तीय संस्थाओं से सम्बंधित प्रकरण, दीवानी वाद, उत्तराधिकार वाद पारिवारिक वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, चेक बाउन्स के मामले जनोपयोगी सेवाओं तथा वाणिज्य कर से सम्बंधित प्रकरण, राजस्व चकबंदी, श्रम वाद, मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित चालानी वाद शमनीय प्रकृति के क्रिमिनल वाद का निस्तारण किया जाना प्रस्तावित है। बैठक में प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय गाजीपुर के पीठासीन अधिकारी शिवकुमार सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रथम रामसुध सिंह, विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी चन्द्र प्रकाश तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, तृतीय गुलाब सिंह-द्वितीय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज ई.सी.एक्ट, डा. लक्ष्मी कान्त राठौर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/स्पेशल जज पाक्सो कोर्ट प्रथम, मनराज सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम, संजय कुमार यादव प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/फास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय, दुर्गेश, मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, शरद कुमार चौधरी, सिविल जज सी.डि., स्वप्न आनन्द, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी, घनश्याम शुक्ल एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *