लखनऊ। प्रदेश सरकार ने 2019 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर जिलों में तैनाती दे दी है। यह सभी अधिकारी प्रोबेशन पर प्रशिक्षणरत थे। शासन ने इन सभी को प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पहली तैनाती दी है। इनमें गोंडा में सूरज पटेल व सुल्तानपुर में काले अमित मारुति राव को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जुनेद अहमद को बलिया, गुंजन द्विवेदी को देवरिया, दीक्षा जैन को हरदोई, अनुराग जैन को मुरादाबाद, हिमांशु नागपाल को जौनपुर, सौम्या गुरुरानी को प्रयागराज, अंकुर कौशिक को जालौन, अमृतपाल कौर को बस्ती, लक्ष्मी एन. को आगरा, सान्या छाबड़ा को झांसी, मनीष मीणा को रामपुर, पूजा यादव को चित्रकूट, प्रशांत नागर को मथुरा, प्रनत ऐश्वर्या को सहारनपुर तथा सुमित यादव को बाराबंकी का ज्वाइंट मजिस्ट्रेट बनाया गया है।