रायबरेली। कोरोना लक्षण वाले बच्चों को घर बैठे दवा मुहैया करवाने के लिए 16,725 किटें मंगलवार की सुबह जिले को मिली। किटों को संबंधित अस्पतालों को उपलब्ध करवाया गया है। जहां से सर्वे के आधार पर घर घर जाकर इनका वितरण होगा। पहली खेप में ग्रामीण क्षेत्र के लिए 14,820 और शहरी इलाके को 1905 किटें मिलीं हैं। 27 जून से शुरू होने वाले डोर-टू-डोर सर्वे में बच्चों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही दवा किट का वितरण शुरू होगा। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दवा लदे वाहनों को हरी झंडी दिखाकर बच्चों तक दवा किट पहुंचाने की योजना का शुभारंभ किया था। मंगलवार की सुबह जिले को पहली खेप के रूप में 16,725 दवा किटें मिल गई हैं। आगामी 27 जून से निगरानी समितियां घर-घर जाकर बच्चों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही दवा की किटें मुहैया कराएंगी।