वाराणसी। वाराणसी में एक बार फिर तापमान बढ़ने लगा है। सोमवार को बारिश न होने की वजह से लोगों को उमस सता रही है। मौसम भी गर्म बना हुआ है। मंगलवार की सुबह भी धूप के साथ निकली है। कहीं, भी बादलों की आवाजाही नहीं दिख रही है। हवा भी शांत है। पिछले कुछ दिनों वाराणसी समेत पूर्वांचल के जिलों में बहुत बारिश हुई। 13 जून को मानसून आने के बाद हर दिन बारिश हुई। सोमवार से बारिश और बादलों की आवाजाही बंद है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि आने वाले दिनों में फिर से बारिश होने की संभावना है। तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है, जिस कारण बारिश के बादल बनेंगे और बारिश होगी।