बाहर से आने वाले यात्रियों के नमूनों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

लखनऊ। पड़ोसी राज्यों में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे खतरनाक वैरियंट डेल्टा प्लस के मरीज मिलने के बाद यूपी में भी इसका खतरा बढ़ गया है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आने वाले सभी यात्रियों में इस वैरियंट का पता लगाने के लिए आरटीपीसीआर जांच के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश दिए हैं। नए वैरियंट का पता लगाने के लिए जिलों से भी सैंपल लिए जाएंगे। रिपोर्ट के परिणाम के बाद डेल्टा प्लस प्रभावी क्षेत्रों की मैपिंग कराई जाएगी। सीएम योगी ने डेल्टा प्लस वैरियंट की पहचान के लिए केजीएमयू और बीएचयू में जीनोम सीक्वेंसिंग की जरूरी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अफसरों को अलर्ट मोड पर काम करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि बुधवार को नागपुर से लखनऊ आया एक रेल यात्री संक्रमित मिला। महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरियंट के मिले मरीजों को देखते हुए उक्त यात्री के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है। राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्श समिति ने इससे बचाव के लिए विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। इसके अनुसार दूसरे आयु वर्ग के लोगों की अपेक्षा इस नए वैरिएंट का दुष्प्रभाव बच्चों पर कहीं अधिक हो सकता है। सीएम ने परामर्श के अनुसार सभी जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *