वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 10 जुलाई से यूजी, पीजी की सेमेस्टर परीक्षा छात्र घर बैठकर देंगे। छात्रों की सुविधा के लिए परीक्षा वाले दिन संबंधित विभाग की टीम विभाग से परीक्षा व्यवस्था की ऑनलाइन निगरानी करती रहेगी। विभाग स्तर पर बनी परीक्षा समिति के सदस्य परीक्षा चलने तक विभाग में ही मौजूद रहेंगे, जिससे छात्रों से जुड़ी समस्याओं का भी समाधान किया जा सके। कोरोना के कारण सेमेस्टर परीक्षाएं ऑनलाइन ओपेन बुक परीक्षा प्रणाली के तहत कराई जा रही हैं। 10 जुलाई से 14 अगस्त तक होने वाली परीक्षा में करीब 40 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। नियमानुसार पाठ्यक्रमों के हिसाब से समय-सारिणी भी जारी की जा रही है। स्नातक, स्नातकोत्तर पाठयक्रम की टर्मिनल, इंटरमीडिएट सेमेस्टर की परीक्षा 10 जुलाई से 10 अगस्त और पीएचडी कोर्सवर्क, यूजी, पीजी डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा 11 अगस्त से 14 अगस्त तक कराई जाएगी। परीक्षा के दिन संबंधित छात्र को विश्वविद्यालय की ओर से मिली लॉगिन, पासवर्ड से पेपर डाउनलोड करना होगा और परीक्षा खत्म होने के बाद लिखी कॉपी को भी उसी पर अपलोड करना होगा। अगर पोर्टल से कॉपी अपलोड करने में परेशानी होगी तो उसे ईमेल भी भेजने की सुविधा है। साथ ही छात्र विभाग में बैठी समिति के सदस्यों से भी समस्या बता सकेंगे। इसके लिए पोर्टल पर ही उन्हें मोबाइल नंबर भी दिया गया है।