लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को बड़ी संख्या में बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) का तबादला किया गया है। तबादला सूची के अनुसार लखनऊ सहित 28 जिलों के बीएसए को इधर से उधर किया गया है। विजय प्रताप सिंह को लखनऊ का नया बीएसए बनाया गया है। वही हेमंत राव गाज़ीपुर के नए बीएसए बनाये गए है। इन सभी 28 अधिकारियों को नवीन तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।