लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर 12 जुलाई तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। शासन से लेकर फील्ड तक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी इस आदेश के दायरे में आएंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों तथा समस्त मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव 10 जुलाई को होने हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव कार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है। आठ जुलाई को नामांकन होंगे और 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। इसी के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी। अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की थी। उन्होंने बताया था कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना के लिए तय किया गया है।