भगवान भास्कर के ओज से प्रकाशित होगा हाईटेक कन्वेंशन सेंटर रूद्राक्ष

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में प्रदेश का सबसे हाईटेक कन्वेंशन सेंटर रुद्राक्ष तैयार हो गया है। भोले की नगरी काशी में जापान के सहयोग से 186 करोड़ की लागत से बना सेंटर भगवान भास्कर की ओज से प्रकाशित होगा। इसके लिए 110 किलो वाट का सौर ऊर्जा पैनल लगाया गया है। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी। स्मार्ट सिटी के अधिकारियों ने बताया कि सौर ऊर्जा को विद्युत में परिवर्तित करने के लिए सोलर पैनलों का उपयोग किया गया है। जिसमे फोटोवोल्टिक सेल लगे हैं और यह सेल सोलर पैनल पर पड़ने वाली धूप को विद्युत में परिवर्तित कर देंगे। इसके अलावा बैकअप में ढाई ढाई सौ किलोवाट के जनरेटर सेट रखे गए। ढाई सौ किलो वाट का बिजली कनेक्शन भी लिया गया है। सेंटर को शिवलिंग का आकार दिया गया है। इसके अलावा सेंटर के बाहरी हिस्से में एल्युमिनियम के 108 बड़े पंचमुखी रुद्राक्ष लगाए गए हैं, जो रात के अंधेरे में एलईडी की लाइट की चमक में सुंदरता को चार चांद लगाएंगे। इस कन्वेंशन सेंटर में 1200 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। कन्वेंशन सेंटर में लोगों के बैठने के लिए लगे चेयर भी वियतनाम से मंगाए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से भी पूरे कन्वेंशन सेंटर में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। इसके अलावा कन्वेंशन सेंटर को वातानुकूलित रखने के लिए इटली से मंगाए उपकरण को लगाया गया। बड़े हाल के अलावा 2 छोटे कांफ्रेंस रूम भी हैं। इसके अलावा बेसमेंट में 120 गाड़ियों के पार्किंग की भी सुविधा भी है। दिव्यांगों के लिए भी इस सेंटर के मुख्य दरवाजे पर व्हीलचेयर का इंतजाम होगा। जापान की मियावाकी तकनीक से एक छोटा सा पार्क विकसित किया जा रहा है। इस कन्वेंशन सेंटर में देसी के साथ विदेशी सैलानी संगीत, नाटक और प्रदर्शनी का लुत्फ उठा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *