गाजीपुर। अध्यक्ष जिला पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए शनिवार को निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यो का नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में सम्पन्न हुआ। जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्ष जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एमपी सिंह के सम्मुख पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे के मध्य तीन जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन पत्र में सपना पत्नी पंकज ग्राम पंचायत मलिकपुर विकास खण्ड व तहसील सैदपुर ने 04 सेट में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इनके प्रस्तावक के रूप में शशि प्रकाश व अनुमोदक शैलेंन्द्र उपस्थित रहे। रेखा पत्नी दिनेश ग्राम पोस्ट बद्धुपुर ब्लाक बिरनो गाजीपुर ने 01 सेट में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया और इनके प्रस्तावक श्याम लाल व अनुमोदक बसन्ती उपस्थित रहे। कुसुमलता पत्नी मुकेश ग्राम पोस्ट सब्बलपुर कलां जमानिया ने 03 सेट में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया। इनके प्रस्तावक आलोक कुमार व अनुमोदक महेश सिंह उपस्थित थे। अपरान्ह 03 बजे के उपरान्त जिला मजिस्ट्रेट/अध्यक्षत, जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा कलेक्ट्रेट न्यायालय में ही जिला पंचायत अध्यक्ष के
नाम निर्देशन पत्रो की संवीक्षा की गयी जिसमें सभी नामांकन पत्र वैध पाये गये।