गाजीपुर। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक रौजा स्थित बाबा ट्रांसपोर्ट पर हुई। इसमें ट्रांसपोर्ट कार्य में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया। अजय सिंह कसाना ने ट्रांसपोर्टरों की समस्या को गंभीरता से सुना। इसके समाधान का आश्वासन देते हुए ट्रांसपोर्टरों को कार्य करने के लिए दिशा-निर्देश दिया। कहा कि यदि किसी प्रकार की समस्या आती है तो वह उन्हें अवगत कराए। इस अवसर पर सुनील सिंह, प्रमोद राय, अयूब अंसारी, रिंकू यादव, पिंटू गुप्ता, राजू गुप्ता, सोनू गुप्ता, सूरज यादव, सदरुद्दीन अंसारी, विपुल सिंह, राजेश कुमार सिंह सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्षता हरि नारायण सिंह तथा संचालन महामंत्री रमेश यादव ने किया।