रौजा विद्युत उपकेंद्र का किया गया निरीक्षण

गाजीपुर। गुरूवार की रात्रि 8 बजे अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह विद्युत वितरण मंडल गाजीपुर एव अधिशासी अभियंता द्वितीय आदित्य पांडेय अधिशासी अभियंता मीटर परीक्षण खण्ड लालदरवाजा चंद्रपाल सिंह एव शहर एसडीओ शिवम राय ने शहर क्षेत्र के रौजा उपकेंद्र का औचक निरीक्षण किया जिसमें मौके पर रौजा उपकेंद्र पर अवर अभियंता शशिकांत पटेल उपस्थित मिले तथा ड्यूटी रजिस्टर चेक अधीक्षण अभियंता विजयराज सिंह द्वारा किया गया जिसमे सभी लाइनमैन भी उपस्थित रहे वही लाग् सीट भी चेक किए जिसमे लाइट सप्लाई सिड्यूल, रोस्टिंग टाइम आदि उपकेंद्र पर रखे फाइलों को चेक किए। वही उन्होंने बताया कि सरकार के मंशा स्वरूप समय से बिजली की सप्लाई आमजनता को दिया जाय एवं सभी कर्मचारी और अवर अभियंता ये सुनिश्चित करले की कम से कम बिजली कटौती की जाय एवं फाल्ट होने पर फील्ड में तत्काल लाइनमैन को भेज कर जल्द से जल्द फाल्ट दूर किया जाय ताकि आमजनता को सिड्यूल के हिसाब से अच्छी बिजली मिल सके एवं जिले के सभी अवर अभियंता ये सुनिश्चित कर ले की अपना अधिक से अधिक समय उपकेंद्रों पर बिताए ताकि आमजनता की समस्याओं का निस्तारण अपने स्तर से करा सके एवं बिजली सप्लाई सुदृढ़ करा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *