लखनऊ विश्वविद्यालय में 29 से 31 जुलाई तक की परीक्षा टली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021-23 की परीक्षा 30 जुलाई को घोषित होने के बाद लखनऊ विश्वविद्यालय को यूजी-पीजी परीक्षा में बड़ा बदलाव करना पड़ा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 29 से 31 जुलाई तक घोषित अपनी सभी यूजी-पीजी की सेमेस्टर परीक्षाओं को टाल दिया है। इसका संशोधित परीक्षा कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी कर दिया है। पूर्व में संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को प्रस्तावित था, किंतु कोरोना के कारण समय से तैयारियां पूरी न होने के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय ने शासन से परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने की मांग की थ। जिसे स्वीकार करते हुए शासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 30 जुलाई की तिथि निर्धारित की। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि उक्त तिथि को विश्वविद्यालय कोई अन्य परीक्षा का आयोजन न करें। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय ने पूर्व में निर्धारित 18 जुलाई की तिथि के अनुसार अपना यूजी-पीजी परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया था, जिसकी तैयारियां भी शुरू कर दी थी। विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अब शासन के उक्त निर्देश के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने 29 से 31 जुलाई तक कोई भी परीक्षा न कराने का निर्णय लिया है। इस तिथि की परीक्षाओं को आगे दूसरी तिथियों पर आयोजित किया जाएगा। परीक्षा का संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी इसे देखकर उसके अनुसार परीक्षा में शामिल होना सुनिश्चित करें। बता दें कि चूंकि लखनऊ विश्वविद्यालय ही संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर रहा है। ऐसे में यहां के काफी संख्या में शिक्षक भी प्रवेश परीक्षा के आयोजन का हिस्सा होंगे। यही वजह है कि विश्वविद्यालय को एक की जगह तीन दिन की परीक्षा टालनी पड़ी है। हालांकि इससे उसकी खुद की परीक्षाएं काफी प्रभावित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *