वाहन चोरों पर शिकंजा कसेगा ट्रैफिक पुलिस का एएनपीआर

वाराणसी। शहर में चोरी के वाहन लेकर चलने वालों और वाहन चोरी करने वालों की अब खैर नहीं है। वाहन चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नरेट में आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्रिशन (एएनपीआर) सिस्टम रविवार को लांच किया जाएगा। पिछले पांच साल में चोरी हुए वाहनों का डाटा भी सिस्टम में फीड किया जा रहा है। इससे वाहनों को भी बरामद करने में हद तक मदद मिलेगी। इसके लिए सिटी कमांड सेंटर से प्रशिक्षण प्राप्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। नंबर प्लेट की पहचान होने के बाद चौराहे पर मौजूद यातायात पुलिसकर्मियों को कंट्रोल रूम से वायरलेस सिस्टम से प्रसारित कराकर पकड़वाया जा सकेगा। अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि पिछले पांच साल में चोरी हुए वाहनों के डाटा को फीड करने की तैयारी शुरू हो गई है। एएनपीआर सिस्टम से चोरी हुए वाहनों की बरामदगी और वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील किया है कि वाहन चोरी की घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *