विदेश जाने वाले लोगों के लिए विशेष टीकाकरण का सत्र का किया जा रहा है आयोजन

गाजीपुर। जनपद के विदेश जाने वाले लोगों जैसे कामगारों, विद्यार्थियों व अन्य कार्य के लिए एक विशेष कोविड-19 टीकाकरण का सत्र का आयोजन जिला अस्पताल में किया जा रहा है, जिसमें जरूरी कागजातों के साथ उपलब्ध होकर लाभार्थी टीकाकरण का लाभ ले सकेंगे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. उमेश कुमार ने बताया कि जनपद से विदेश जाने वाले नागरिकों के लिए एक विशेष सत्र का संचालन 15 जून से जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है जिसके नोडल अधिकारी डॉ तनवीर अफरोज को बनाया गया है। इस खास अभियान के लिये लाभार्थी को अपने कुछ जरूरी मूल कागजातों व उसके छाया प्रति के साथ टीकाकरण स्थल पर आना होगा जिसमें पहला पासपोर्ट तथा दूसरा वीजा होना अति आवश्यक है। इन कागजातों को वेरीफाई करने के बाद मूल दस्तावेजों की छायाप्रति जमा कर, उस लाभार्थी का टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही ठीक 28 दिन बाद दूसरी डोज का टीका लगाया जाएगा। जिन लोगों ने पहला डोज लगवा ली है और उनके 28 दिन पूरे हो चुके हैं वह भी आकर दूसरी डोज लगवा सकते हैं, जिससे कि जनवादवासियों को विदेश जाने में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। डॉ उमेश ने बताया कि अभी तक छह लोगों ने इस विशेष कैंप में कोविड-19 टीकाकरण करवाया है। यूएनडीपी के डिस्ट्रिक कोल्ड चैन मैनेजर प्रवीण उपाध्याय ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निर्देशित जिला अस्पताल में एक विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है, जहां पर कोविशील्ड वैक्सीन की व्यवस्था की गयी है। इन व्यक्तियों को कोविशील्ड की पहली डोज़ के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगा दी जाएगी। उसी तरह जिन्होंने पहला डोज लगवा ली है और उन्हें विदेश जाना है तो उन्हें 28 दिन बाद दूसरी डोज़ से आच्छादित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *