गाजीपुर। ब्लाक प्रमुख सपा की सदर प्रत्याशी के बेटे के खिलाफ प्रस्तावक के भाई ने शुक्रवार को सदर कोतवाली में बहन के अपहरण की तहरीर दी। संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। सदर कोतवाली के आदर्श गांव निवासी रामप्यारे बिंद ने दिए गए तहरीर में आरोप लगाया कि सपा की ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मोहरा देवी की प्रस्तावक एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य मेरी बहन वृंदा देवी बिंद 8 जुलाई को सदर ब्लाक से नामांकन करने के बाद देर रात तक घर नहीं पहुंची। उसके अपहरण की आशंका है। इस संबंध में सदर कोतवाल विमल मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी मोहरा देवी के पुत्र अक्षत राज प्रजापति के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है। जल्द ही अपहृत महिला बीडीसी को सकुशल बरामद कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।