लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। वे रविवार को अपने आवास पर नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत स्वास्थ्य एप को लॉन्च करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हेल्थ एटीएम की स्थापना के लिए जनप्रतिनिधियों व संस्थानों के सीएसआर आदि से सहयोग लिया जाए। हेल्थ एटीएम से प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में आसानी से जांच की सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी। टेली कंसल्टेशन से दूरदराज के रोगियों को भी विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग शगुन किट का अभियान जनजन तक पहुंचाए। यह युवाओं को परिवार नियोजन के प्रति जागरूक करने में सहायक होगा। सीएम की ओर से लॉन्च किए गए एप की मदद से अब घर बैठे ही पता चल सकेगा कि किस अस्पताल में क्या दवाएं हैं और किस-किस विधा के डॉक्टर हैं। नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के तहत प्रदेश में लॉन्च इस एप को अभी अधिकारियों तक सीमित रखा गया है। जल्द ही इसे आमजन के लिए उपलब्ध क राया जाएगा। एप में हर जिले के अस्पताल, स्टाफ, दवा सहित सभी तरह की सुविधाओं की जानकारी मिल सकेगी। शहर से लेकर गांव के अस्पतालों के डाटा से लैस इस एप से लोगों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। प्रदेश के 25 हजार से अधिक स्वास्थ्य केंद्रों की डिजिटल मैपिंग करते हुए इसे तैयार किया गया है। इस पर सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर का डाटा देखा जा सकता है।