मिर्जापुर। उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय यादव ने शुक्रवार की देर शाम मां विंध्यवासिनी का विधिवत चरण पूजन किया। शुक्रवार को साढ़े सात बजे वे सपरिवार विंध्यवासिनी धाम पहुंचे। दर्शन के पूर्व जनपद न्यायाधीश लालचंद गुप्ता के साथ ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। शाम की आरती के दौरान दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो सर्वप्रथम झांकी पर खड़े होकर मां की दिव्य आरती का दीदार किया। फिर मंदिर के गर्भगृह में विधिवत पूजन अर्चन किया। दर्शन पूजन का कार्य राज मिश्र ने कराया। मां विंध्यवासिनी दर्शन के बाद वे मां अष्टभुजा दर्शन के लिए प्रस्थान कर गए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गौरव श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी प्रभात राय आदि मौजूद रहे।