12वीं के छात्रों के लिए सेना में नौकरी करने का मिला सुनहरा मौका

लखनऊ। डिफेंस क्षेत्र में नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। NDA/NA (2) 2021 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 29 जून 2021 है। जबकि इसके लिए परीक्षा की तारीख 5 सितंबर 2021 तय की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा इस लिंक के जरिए भी www.safalta.com/demo-registration घर बैठकर इस भर्ती से जुड़ी सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। UPSC NDA-2 की परीक्षाके लिए 9 जून 2021 से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है जो 29 जून तक जारी रहेगी। नोटिफिकेशन के मुताबिक ये परीक्षा पांच सितंबर 2021 को हो सकती है। हालांकि कोरोना की वजह से UPSC पिछले कुछ महीनों में कई प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित कर चुका है। देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि ये परीक्षा भी अपने तय समय हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *