16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज: सीएम योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के हर जनपद में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा। अब तक 59 जनपदों में मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो गई है। शेष 16 जनपदों के लिए जल्द ही पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की तैयारी है। इस संबंध में जल्द से जल्द शासकीय नीति तैयार किया जाए। वह गुरुवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश के नौ मेडिकल कॉलेजों का जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करेंगे। कॉलेज की सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। मीरजापुर, गाजीपुर, देवरिया, एटा, फतेहपुर, हरदोई, प्रतापगढ़, सिद्धार्थ नगर और जौनपुर जिले में इन कॉलेजों के खुलने से मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही नए डॉक्टर तैयार हो सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुख्ता रणनीति से कोविड की दूसरी लहर नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है। लेकिन संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए बचाव और उपचार की व्यवस्था को प्रभावी रूप से जारी रखा जाए। जांच निरंतर की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बारिश में इंसेफलाइटिस, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया सहित विभिन्न संक्त्रसमक बीमारियों का प्रकोप बढ़ता है। रोगों की प्रभावी रोकथाम के लिए पूरी सक्रियता से कार्य किया जाए। मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फॉगिंग की कार्यवाही लगातार जारी रहे। स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी बनी रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *