2022 में सपा सरकार बनी तो जंगीपुर में बनेगा स्टेडियम: डॉ वीरेंद्र यादव

ग़ाज़ीपुर। समाजवादी पार्टी कार्यालय जंगीपुर में सोमवार को मासिक बैठक एवं नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे। जिसकी अध्यक्षता मुन्नीलाल राजभर ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जंगीपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ वीरेंद्र यादव भी उपस्थित रहे तथा वरिष्ठ नेता गण सेक्टर प्रभारी बूथ प्रभारी सेक्टर प्रवेशक ब्लॉक अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिसका संचालन विधानसभा अध्यक्ष श्री राजेंद्र यादव ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में पूरी तरह प्रदेश में धनबल और बाहुबल सरकारी तंत्र का जमकर दुरुपयोग किया। जनपद गाजीपुर में भी धनबल और बाहुबल का प्रयोग करके हमारे प्रत्याशी कुसुमलता को हराया गया। विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि गाजीपुर समाजवादियों का गढ़ है, अगर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा की तरह गाजीपुर को भी जानते हैं। सपा सरकार में अखिलेश यादव ने अनेक विकास कार्य किए और भाजपा सरकार के 5 साल पूरा होने वाले हैं, गाजीपुर का विकास कुछ भी नहीं हुआ बैठक में सैकड़ों युवा आकर विधायक डॉ वीरेंद्र यादव से मिले और उन्होंने अपनी समस्याओं को भी रखा। जिसमें उन लोगों ने स्टेडियम बनवाने की मांग की। उन लोगों की मांग को सुनते हुए विधायक डॉ वीरेंद्र यादव ने कहा कि सपा सरकार में अखिलेश यादव ने गाजीपुर को स्टेडियम दिया था। जिसको भाजपा सरकार के द्वारा स्थानांतरण करके गोरखपुर भेज दिया गया। उन्होंने युवाओं से कहा कि 2022 में अगर समाजवादी सरकार बनी तो जंगीपुर में स्टेडियम बनवाने का कार्य किया जाएगा तथा समस्त नौजवानों से अपील किया और 2022 में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया।। बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य मटरू यादव, नरेंद्र यादव, आलोक कुमार, रविंद्र प्रताप यादव, विसर्जन यादव, दुर्ग विजय राजभर, इंदल कुमार, राम लखन, शिवकुमार, दिनेश चौहान, संतोष राजभर, प्रमोद सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजीत राजभर, मोहम्मद इस्लाम, उपेंद्र कुशवाहा, समसुद्दीन अहमद, रामसरन राम, गर्जन राम, शीशराम शिव चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष यादव उर्फ गुड्डू, शिव पर्सन यादव, जितेंद्र चौहान, क्रांति गोंड, सुनील यादव, वीरेंद्र यादव शामिल रहे। बैठक का संचालन विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *