आगरा। आगरा, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद के युवाओं की भारतीय सेना में 15 फरवरी से आठ मार्च तक आनंद इंजीनियरिंग कॉलेज, कीठम में की गई भर्ती के बाद शारीरिक व चिकित्सा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अब 25 जुलाई को एकलव्य स्टेडियम में होगी। पूर्व में यह परीक्षा 25 अप्रैल को होनी थी, जिसे कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित कर दिया गया था। निदेशक, सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के मुताबिक परीक्षा के लिए नया प्रवेश पत्र 10 से 20 जुलाई तक सेना भर्ती कार्यालय, आगरा में सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दिया जाएगा। निदेशक ने बताया कि 10 जुलाई को आरएमडीएस नंबर 1001 से 1499 तक के सभी सफल उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र मिलेगा। 12 जुलाई को आरएमडीएस नंबर 1500 से 2399 तक, 13 जुलाई को 2400 से 3099 तक, 14 जुलाई को 3100 से 3899 तक, 15 जुलाई को 3900 से 4999 तक, 16 जुलाई को 5000 से 5799 तक, 17 जुलाई को 5800 से 6799 तक, 19 जुलाई को 6800 से 7799 तक और 20 जुलाई को 7800 से आगे तक के उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र मिलेगा। प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को अपने साथ सभी दस्तावेज, पिछला प्रवेश पत्र और नवीनतम दो फोटो लानी होगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए कोविड-19 फ्री/एसेम्प्टोमेटिक सर्टिफिकेट और नो रिस्क सर्टिफिकेट साथ लेकर आना अनिवार्य है, जोकि 48 घंटे के भीतर जारी किया हुआ होना चाहिए। यह प्रमाणपत्र न होने पर अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में भाग लेने नहीं दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय, आगरा के दूरभाष नंबर 0562-2226084 पर संपर्क किया जा सकता है।