लखनऊ। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा अब 26 जुलाई से कराई जानी है। इसी के अनुरूप अंतिम रूप से परीक्षा कार्यक्रम तैयार कराया जा रहा है। विश्वविद्यालय ने परीक्षा का प्रस्तावित कार्यक्रम वेबसाइट और कॉलेजों की लॉगइन आईडी में डालकर आपत्तियां मांगी थी। इनके आधार पर कार्यक्रम में कुछ संशोधन भी किया जा रहा है। परीक्षाएं पहले 22 जुलाई से कराने की योजना थी। अभी परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की सूची तय नहीं हुई है। इससे परीक्षा को कुछ आगे बढ़ा दिया गया है। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि फिलहाल 26 जुलाई से परीक्षा कराने की योजना है। एक-दो दिन में ही तारीख के साथ परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। उनका कहना है कि परीक्षा केंद्रों की सूची पर भी काम चल रहा है। एक हफ्ते के अंदर इसे भी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी।