लखनऊ। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 26 जून की शाम व 27 जून की सुबह लखनऊ में कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके लिए वह ट्रेन से लखनऊ पहुंचेंगे। अपने दौरे पर राष्ट्रपति राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भी मुलाकात करेंगे। वह 25 को कानपुर पहुंचेंगे। 26 को वह लखनऊ पहुंचेंगे। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को चारबाग रेलवे स्टेशन की सुरक्षा का जायजा लिया गया और दौरे को लेकर योजनाएं बनाई गईं।