लखनऊ। वैकल्पिक राजनीति की तलाश में हमें अंधेरे में लालटेन लेकर निकलने की जरूरत नहीं है। इसके लिए जरूरी विचार और ऊर्जा देश के भीतर मौजूद है। देश में वैकल्पिक राजनीति खड़ा करने की जरूरत है। उक्त विचार पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 14वीं की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान पूर्व एमएलसी अरविंद सिंह ने व्यक्त किए। बृहस्पतिवार को रामकटोरा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि विपक्ष का बिखराव चिंताजनक है। अध्यक्षता शिवकुमार सिंह ने की। इस दौरान सुरेंद्र पटेल, राजेश मिश्रा, विजय नारायण, अशोक पांडेय, शिव कुमार सिंह, राधेश्याम सिंह, रियाजुल हक अंसारी मौजूद रहे। दूसरी तरफ चंद्रशेखर फाउंडेशन की ओर से भी पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सारनाथ स्थित शक्तिपीठ बरईपुर में चन्द्रशेखर स्मृति स्थल में पूर्व पीएम चन्द्रशेखर जी कीमूर्ति को सात नदियों के जल से स्नान कराकर, तिलक, चंदन लगाकर पुष्प अर्पित किया गया। फाउंडेशन के अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने कहा कि चंद्रशेखर जी के विचारों, मूल्यों और सिद्धांतों पर चलकर ही भारत को विश्वगुरु बनाया जा सकता है। इस दौरान संपूर्णानंद पांडेय, किरण सिंह, गुप्तेश्वर शास्त्री, सीमा सिंह, पूजा, महेश, गुड्डू, संजय, अमन सिंह आदि मौजूद रहे।