प्रयागराज। प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की परीक्षा 15 जुलाई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और प्रतापगढ़ में 471 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने केंद्र निर्धारण पर अंतिम मुहर लगा दी है। पिछले साल के मुकाबले इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या अधिक है। परीक्षा 29 जुलाई तक पूरी करा ली जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोविड को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया है। वार्षिक परीक्षा के लिए लिए बनाए गए कुल 341 केंद्रों में प्रयागराज के सर्वाधिक 170, प्रतापगढ़ के 88, फतेहपुर के 48 और कौशांबी के 35 केंद्र शामिल हैं। वहीं सेमेस्टर परीक्षा के लिए प्रयागराज में 80, प्रतापगढ़ में 45, फतेहपुर में 20 और कौशांबी में केवल 10 केंद्र बनाए गए हैं। पिछले वर्ष 298 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, लेकिन इस बार 471 केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी, जबकि कोविड के कारण इस बार राज्य विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम वर्ष के तकरीबन एक लाख 26 हजार और परास्नातक के 35 हजार छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने का निर्णय लिया गया है। स्नातक द्वितीय वर्ष के एक लाख 20 हजार और तृतीय वर्ष के एक लाख 11 हजार छात्रों के साथ परास्नातक के 35 हजार छात्रों की परीक्षा होगी।