उत्तराखंड। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में पंजाब नेशनल बैंक के पहले डिजिटल बैंक (ईज आउटलेट) खुल गया है। बिना कर्मचारी के संचालित होने वाले डिजिटल बैंक में सभी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध होंगी। डिजिटल बैंक राजकीय और साप्ताहिक अवकाश के दिनों में भी 24 घंटे काम करेगा। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत और पीएनबी देहरादून के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक पीएनबी ईज आउटलेट का शुभारंभ किया। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने कहा कि संस्थान में स्थापित पीएनबी के डिजिटल बैंक का लाभ मरीजों, तीमारदारों के साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगा। पीएनबी के अंचल प्रबंधक आरडी सेवक ने कहा कि कोरोना काल ने हमें डिजिटिलाइजेशन का महत्व समझाया है। लिहाजा पीएनबी का डिजिटल बैंक कोरोना काल के बीच बड़ी पहल है। लोग भीड़भाड़ से बचते हुए बैंकिंग सेवा का लाभ उठा पाएंगे। इस अवसर पर पीएनबी के सर्किल हेड वाईएस राजपूत, पीएनबी की वीरभद्र शाखा प्रबंधक गजेंद्र चौधरी,एम्स के डीन एकेडमिक प्रोफेसर मनोज गुप्ता, डीएचए प्रो. यूबी मिश्रा, वित्तीय सलाहकार कमांडेंट पीके मिश्रा, जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, डीडीओ संदीप सिंह के अलावा पीएनबी के उप अंचल प्रबंधक डीएस भंडारी, अनिल सिन्हा, मंडल प्रमुख राजिंदर भाटिया आदि थे।