अब शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की नहीं होगी जरूरत

नई दिल्ली। अब शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली पुलिस अब आपके मुहल्ले व भीड़भाड़ वाले बाजार में बड़े स्तर पर जन सुविधा बूथ खोलने जा रही है। इस बूथ पर आप अपनी शिकायत दे सकते हैं या फिर किसी तरह की सहायता ले सकते हैं। पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में बड़े पैमाने पर जन सुविधा केन्द्र खोले जाएंगे। इस तरह का एक-एक जन सुविधा बूथ सोमवार को दक्षिण-पूर्व जिले में सनलाइट कॉलोनी में खोला गया। दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में कई जगह पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एयरपोर्ट और एम्स के पास जन सुविधा बूथ चल रहे थे। पुलिस आयुक्त ने अब जन सुविधा बूथ बड़े पैमाने पर खोलने के आदेश दिए हैं। जन सुविधा केन्द्र मुहल्ले या फिर भीड़भाड़ वाले बाजार में खोले जाएंगे। दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि इन जन सुविधा बूथ पर ई-एफआईआर दर्ज की सकेगी। लोग किसी तरह की शिकायत दे सकते हैं। स्थानीय लोग किसी तरह की सहायता ले सकते हैं। इन बूथों पर कंप्यूटर रखा जाएगा, ताकि ई-एफआईआर या फिर चोरी की एफआईआर व एनसीआर लोग बूथ पर करवा सकें। छोटी-मोटी शिकायतों का निपटारा इन बूथों पर किया जा सकता है। इन बूथों पर पुलिसकर्मी कुछ घंटे के लिए या फिर पूरे दिन के लिए तैनात किए जाएंगे। दिल्ली पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस स्थानीय लोगों की मदद के लिए जन सुविधा बूथ खोलेगी। इसके लिए स्थानीय लोगों व आरडब्ल्यूए की मदद ली जा रही है। इसका उद्देश्य ये है कि बूथ में हमेशा पुलिसकर्मी रहेंगे तो पुलिस की इलाके में उपस्थिति हमेशा बनी रहेगी। इससे आपराधिक किस्म के लोग दूर रहेंगे। बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मी लोगों को परामर्श देंगे कि वह समस्याओं को लेकर क्या करें या नहीं करें। बूथ होने से पुलिसकर्मियों को इलाके या बीट में बैठने की व्यवस्था भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *