नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के जलवायु संबंधित विशेष दूत जॉन केरी अगले सप्ताह भारत आ रहे हैं। इस दौरान वे वैश्विक जलवायु लक्ष्यों और भारत के स्वच्छ ऊर्जा एजेंडे पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा दोनों देश क्लाइमेट एक्शन और फाइनेंस मोबिलाइजेशन की भी शुरुआत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए कहा कि जॉन केरी की यात्रा के दौरान, संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत क्लाइमेट एक्शन एंड फाइनेंस मोबिलाइजेशन डायलॉग (सीएएफएमडी) लॉन्च करेंगे, जो यूएस-इंडिया एजेंडा 2030 पार्टनरशिप के दो मुख्य समझौतों में से एक है, जिसमें राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। विदेश विभाग ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जलवायु संकट से निपटने के मुद्दे पर केरी भारत सरकार के अपने समकक्षों और निजी क्षेत्र के नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा वैश्विक जलवायु महत्वाकांक्षा बढ़ाने और भारत में स्वच्छ ऊर्जा परिवर्तन की गति तेज करने के प्रयासों पर मंथन करेंगे।