दुनिया। जलवायु संकट से निपटने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी भारतीय समकक्षों से बातचीत के लिए 12 से 14 सितंबर तक भारत का दौरा करेंगे। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि केरी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका और भारत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद (सीएएफएमडी) शुरू करेंगे। बता दें कि यह संवाद भारत-अमेरिकी एजेंडा 2030 साझेदारी के दो मुख्य बिंदुओं में से एक है जिसकी घोषणा जलवायु शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति जो बाडिन ने अप्रैल 2021 में की थी। केरी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र रूपरेखा सम्मेलन (यूएनएफसीसीसी) में 26वें कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी-26) के मद्देनजर संयुक्त राष्ट्र द्विपक्षीय और बहुपक्षीय जलवायु प्रयासों को मजबूत करेंगे। यह सम्मेलन ब्रिटेन के ग्लास्गो में 31 अक्टूबर से 12 नवंबर 2021 तक आयोजित किया जाएगा।