नई दिल्ली। आईपीएल के 14वें सीजन का दूसरा चरण यूएई में होने जा रहा है। चार दिन बाद भारतीय टी-20 लीग के इस चरण का आगाज हो जाएगा। लीग से जुड़ी आठों फ्रैंचाइजी और अधिकतर खिलाड़ी यहां पहुंच चुके हैं। उधर मंगलवार को आई जानकारी के मुताबिक इंडियन प्रीमियर लीग के लिए दो टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को होगी, जबकि ‘निविदा आमंत्रण’ पांच अक्तूबर तक खरीदी जा सकेगी। इसके लिए हर तरह की पूछताछ के लिए 21 सितंबर का दिन आखिरी होगा। जानकारी के मुताबिक आईपीएल के लिए दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को होगी। गौरतलब है कि आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने 31 अगस्त 2021 को दो नई टीमों की नीलामी के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरुआत की थी। इसके अनुसार 2022 में होने वाले मेगा ऑक्शन में दो नई टीमों को शामिल किया जाएगा, जिसके बाद लीग में फ्रैंचाइजियों की संख्या बढ़कर 10 हो जाएगी।