उत्तराखंड। उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी से मुलाकात कर पर्यटन विकास के मुद्दों उठाया। उन्होंने प्रदेश में प्रस्तावित रोपवे और जागेश्वर, कटारमल समेत अन्य पर्यटन स्थलों पर लाइट एवं साउंड शो आयोजन के मुद्दे पर चर्चा की। महाराज ने केंद्रीय मंत्री से राज्य में महाभारत सर्किट विकास, कैंची धाम मंदिर अवस्थापना विकास एवं महावतार बाबा की तपस्थली द्वाराहाट के निकट कुकुचीना में पर्यटन सुविधाओं के विकास पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा नीम कैरोली कैंची धाम द्वाराहाट के निकट कुकुचीना में स्थित महावतार बाबा की तपस्थली में पर्यटन सुविधाओं और स्थापना के विकास के लिए केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया। द्रोणनगरी देहरादून, लाक्षागृह लाखा मंडल, स्वर्गारोहणी, बदरीनाथ, सतोपंथ को शामिल करते हुए महाभारत सर्किट का निर्माण करने के लिए केंद्र की ओर से वित्तीय सहायता दी जाए। महाराज से कहा कि उत्तराखंड की लोक संस्कृति से जुड़े हुए सांस्कृतिक मेलों के फोटो, वीडियो बनाकर केंद्र सरकार के माध्यम प्रचार प्रसार किया जाएगा। इसके लिए राज्य के नंदा देवी राजजात मेला, कांवड़ मेला, बागेश्वर के उत्तरायणी मेला और देवीधुरा के ऐतिहासिक बग्वाल मेले के बारे में चर्चा की। महाराज ने कहा कि पर्यटक सुविधाओं के लिए देहरादून-मसूरी, कद्दूखाल से सुरकंडा, पूर्णागिरि, गौरीकुंड से केदारनाथ, गोविंदघाट से हेमकुंड, झलपाड़ी से दीवा डांडा, खरसाली से यमुनोत्री के लिए रोपवे प्रस्तावित है। केंद्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि राज्य के पर्यटन विकास से संबंधित प्रस्ताव पर सकरात्मक रूप से कार्य किया जाएगा।