नई दिल्ली। नई दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास को नई रफ्तार देने के लिए उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), पुलिस सहित दूसरे विभागों को परियोजना से संबंधित कार्यों को समय पर मंजूरी देने के निर्देश दिए हैं। इस परियोजना पर ‘शीर्ष समिति’ की बैठक के दौरान उप राज्यपाल अनिल बैजल ने ये बातें कहीं। ट्रांजिट ओरिएंटेड डवलेपमेंट (टीओडी) नीति के तहत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की निगरानी और सुविधा के लिए गठित शीर्ष कमेटी की पांचवी बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल ने की। उप राज्यपाल ने ट्वीट किया है कि इंफ्लुएंस जोन प्लान (आईजेडपी) की तैयरियों और विभागों से परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने संबंधी तमाम पहलुओं पर समीक्षा की गई। परियोजना पर अब तक हुए कार्यों की सराहना करते हुए उप राज्यपाल ने अधिकारियों को सुझाव दिया कि वर्टिकल ग्रीन, अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण सहित अलग अलग परिवहन विकल्पों को अपनाने वालों की सुविधा के लिए अनुकूल रास्ते बनाने की दिशा में कदम पहल करें। बैठक में नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन और रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के वरिष्ठ अधिकारी सहित संबंधित एजेंसियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।