नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ देश में जारी जंग के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ने 19 सितंबर तक सरकार को कुल 65.25 करोड़ कोविशील्ड और भारत बायोटेक ने 9.1 करोड़ कोवॉक्सिन टीकों की खुराक दी है। पुणे स्थित दवा कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सरकारी व नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने बताया कि अगस्त में किए गए वादे के अनुसार सितंबर में कंपनी ने 20.29 लाख डोज दिए। एसआईआई ने सरकार को सूचित किया कि वह अक्टूबर में 22 करोड़ खुराक की आपूर्ति करने में सक्षम होगी।