वाराणसी। देश के पहले मॉडल ब्लॉक सेवापुरी में शुक्रवार को ग्राम विकास मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह उर्फ मोती सिंह पहुंचे। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमी योजना का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की और कहा कि यह योजना सिर्फ सेवापुरी ही नहीं पूरे जिले में लागू होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए निर्देशित भी किया। आजीविका मिशन के कर्मचारियों ने मंत्री को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रांगण में लगाए गए बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के स्टाल का निरीक्षण किया एवं बच्ची प्रार्थना का केक काट, नैतिक दुबे व समक्ष के अन्नप्राशन कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए। ग्राम विकास मंत्री ने ब्लॉक सभागार में उपस्थित क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम हमेशा सेवापुरी में लगा रहता है, यह प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के नाते ग्राम प्रधान कार्य योजना बनाकर गांव का विकास कराते हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अधिकारियों का चोली दामन का रिश्ता बताते हुए कहा कि जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि का सामंजस्य बैठता है तो ब्लॉक जिला ग्राम पंचायत के विकास में किसी प्रकार की समस्या नहीं होती है। इस दौरान अभिषेक गोयल, विधायक सुशील सिंह, विनय कुमार, शशिकांत कुशवाहा, दिवाकर सिंह, दिनेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।