मुंबई। मुंबई में कोरोना वायरस के मामले कम होने बावजूद सख्ती जारी है। खास तौर पर गणेश चतुर्थी को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। बृहंमुबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (बीएमसी) ने लोगों कहा है वे त्योहार के बाद अपने गृहराज्यों व शहरों से मुंबई लौटने पर कोविड-19 टेस्ट जरूर करवाएं। बीएमसी ने कहा है कि उसने त्योहार से लौटने के बाद मुंबई लौटने वालों की मुफ्त कोविड जांच के लिए 266 केंद्र बनाए हैं। कोरोना वायरस से लिहाज से अगले 15 दिन बेहद अहम हैं। बीएमसी ने 226 केंद्र बनाए हैं, जहां मुफ्त कोविड-19 जांच की सुविधा मिलेगी। इन लोग की कोरोना जांच की रिपोर्ट उनके घर पर ही पहुंचेगी। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी क्योंकि वे अपने शहरों में दूसरे लोगों के संपर्क में आएंगे। वहां के जांच केंद्रों पर लोगों को जाना चाहिए। सावधानी से संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी। वैक्सीन हर रोज उपलब्ध है। लोगों को टीका लगवाने के लिए आगे आना चाहिए।