जम्मू-कश्मीर। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि लद्दाख को कश्मीर से जोड़ने वाली एशिया की सबसे लंबी जोजिला टनल को दिसंबर 2023 में तैयार कर लिया जाएगा। निर्माण एजेंसी को निर्देश दे दिए गए हैं। 26 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जोजिला टनल का उद्घाटन करवाया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। हम चाहते हैं कि जो परियोजनाएं इस समय में चल रही हैं, उन्हें चुनाव से पहले पूरा किया जाए। जोजिला सुरंग का निरीक्षण दौरा करने के बाद नितिन गडकरी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 31 सुरंगें बनाई जा रही हैं। रोड कनेक्टिविटी के तहत जम्मू-कश्मीर में 20 और लद्दाख में 11 टनल बन रही हैं जिनकी कुल लंबाई 52 किलोमीटर है। इन सुरंगों के निर्माण की लागत 1.4 लाख करोड़ है। अगले चरण में दोनों प्रदेशों को एक लाख करोड़ की और राशि जारी की जाएगी। गडकरी ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दो वर्ष में जम्मू-कश्मीर की सड़क परियोजनाओं में जितना काम किया है, उतना कार्य करने में इससे पूर्व 50 वर्ष लग गए थे। वर्तमान में जोजिला दर्रा पार करने में साढ़े तीन घंटे का समय लगता है। सुरंग बनने से यह सफर 15 मिनट में पूरा हो जाएगा। इसी तरह से जम्मू से श्रीनगर की दूरी दो साल बाद तीन घंटे में पूरी की जा सकेगी। अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकास कार्यों में रफ्तार के सवाल पर गडकरी ने कहा कि इसका उत्तर सभी के लिए अध्ययन और चिंतन का विषय है।