ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई यात्रा के लिए बुनियादी ढांचे को बेहतर करने की मांग

नई दिल्ली। विस्तार नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, नगालैंड और ओडिशा के मुख्यमंत्रियों को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अनुरोध किया है कि मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में उड्डयन क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए संबंधित मामलों में निजी तौर पर दखल दें। उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही सिंधिया ने छत्तीसगढ़, असम, बिहार, आंध्र प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों को इसी संबंध में पत्र लिखा था और बुनियादी ढांचा बेहतर करने में सहयोग की मांग की थी। वहीं जानकारी के मुताबिक नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा है कि देश में हवाई यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय एयरपोर्ट प्राधिकरण (एएआई) ने 20 हजार करोड़ रुपये की लागत से अगले चार से पांच वर्षों में देश में हवाई अड्डों के विकास और विस्तार की शुरुआत की है। बीते दिनों सिंधिया ने विमान यात्रा के प्रति लोगों को आकर्षित करने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से विमानन टर्बाइन ईंधन (एटीएफ) पर वैट को सभी हवाई अड्डों पर एक से चार फीसदी के बीच लाने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *