टी-20 वर्ल्ड कप: अफगानिस्तान ने 18 सदस्यीय दल का किया एलान

स्पोर्ट्स। अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आने के बाद से सभी की नजर देश के क्रिकेट बोर्ड पर थी। ऐसे में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आखिरकार आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी। स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को टीम की कमान दी गई जबकि मोहम्मद शहजाद की वापसी हुई। हालांकि टीम के एलान के कुछ मिनटों बाद ही राशिद खान ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया। राशिद ने ट्विटर पर पोस्ट कर बोर्ड पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कप्तान होने के बावजूद उन्हें टीम चयन की चर्चा में शामिल नहीं किया गया और उनसे बात किए बगैर टीम घोषित की गई। राशिद ने अपनी पोस्ट में लिखा कि कप्तान और एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, मेरे पास यह टीम चयन में शामिल होने का अधिकार है। लेकिन चयन समिति और एसीबी ने मुझसे चर्चा किए बगैर टीम घोषित की है। इसलिए मैंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि अगले महीने से यूएई और ओमान में शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को ग्रुप बी में भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। अफगानिस्तान की टीम: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जदरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नैब, नवीन उल हक, हामिद हसन, शरफुद्दीन अशरफ, दौलत ज़ादरान, शापूर ज़ादरान, कैस अहमद। रिजर्व: अफसर जजई, फरीद अहमद मलिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *